jagran

चुनावी नैया पार लगाने के लिए रोजाना नई रणनीति

  •  विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में सियासी गतिविधियां चरम पर हैं। बागियों की चाल को पस्त करने के लिए दोनों ही राजनीतिक दल रोजाना नई रणनीति के साथ चाल चल रहे हैं।
  • बागियों से पार पाने और हलके में विजय पताका लहराने के लिए भाजपा ने ओबीसी कार्ड खेला है व कांग्रेस ने शहरी क्षेत्र को मजबूत करने के बहाने टिकट की दौड़ में पिछड़े नेता को बड़ी जिम्मेवारी देकर दुलारा है।
  • भाजपा इस बात से भलीभांति परिचित है कि ओबीसी बाहुल्य धर्मशाला हलके में बागी नेता राकेश चौधरी भी चुनावी दौड़ में हैं।
  • हालांकि इस वर्ग के लोगों को विश्वास में लेने के लिए अनिल चौधरी पहले से ही पार्टी के समर्थन में प्रचार के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और अब  कमल चौधरी को पार्टी ने भगवा रंग में रंग दिया है।
       यह भी पढ़ें: New MV Act: सीएम बोले,नए मोटर वाहन अधिनियम को लिए कोई जल्दबाजी नहीं
  • कमल को अपने पाले में करने का कारण यह है कि उनकी ओबीसी वर्ग में गहरी पैठ है।

More videos

See All