jagran

10 लौह अयस्क एवं मैगनीज खदानों की नीलामी को सरकार ने जारी की विज्ञप्ति

  • राज्य सरकार ने 20 लौह अयस्क एवं मैगनीज खदानों को नीलाम करने की तैयारी पूरी कर ली है।
  • राज्य इस्पात एवं खदान विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 10 लौह अयस्क एवं मैगनीज खदानों की नीलामी के लिए शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी गई जबकि अन्य 10 खदानों के लिए आगामी 14 अक्टूबर को विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी।
  • पहले 31 मार्च तक लीज अवधि खत्म होने वाली खदानों की नीलामी की जाएगी।
  • इन 10 खदानों में 7 लौह अयस्क खदान हैं जबकि 3 लौह अयस्क एवं मैगनीज खदान हैं। नुआगां, ठाकुराणी, जिलिंग, झरीबाहाल, रोइड़ा-2, जुरूरी, गणुआ लौह अयस्क खदान तथा सीलझोरा-कालीमाटी नारायणपोशी, महुलसुख लौह अयस्क एवं मैगनीज खदान शामिल हैं।
  • इन खदानों के लिए टेंडर  का आह्वान किया गया है। खदान लेने के लिए आग्रही व्यक्ति 15 नवम्बर से टेंडर भर सकता है। टेंडर भरने की अंतिम तिथि 18 नवम्बर है। प्रत्येक टेंडर के लिए 5 लाख रुपया शुल्क रखा गया है।

More videos

See All