अमेरिकी सांसद अपनी आंखों से देखना चाहते थे कश्मीर की हालात, भारत सरकार ने नहीं दी मंजूरी

  • डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रमुख अमेरिकी सांसद क्रिस वान हालेन को भारत सरकार ने कश्मीर जाने की मंजूरी नहीं दी.
     
  • वान हालेन ने कहा, ‘मैं कश्मीर का दौरा करके अपनी आंखों से देखना चाहता था कि क्या हो रहा है, लेकिन भारत सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी गई.
     
  • हालांकि, कश्मीर यात्रा की मंजूरी न मिलने के बावजूद हालेन भारत आए. गुरुवार और शुक्रवार को उन्होंने अधिकारियों और नागरिक समाज के लोगों से मुलाकात की.

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को प्राथमिकता देता है भारत: पीएम मोदी
     
  • पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर हालेन से मुलाकात करने और उनके साथ पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की जानकारी दी.
     
  • बता दें कि, जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को खत्म कर दिया गया था, जिसके बाद से वहां प्रतिबंध लगे हुए हैं.

More videos

See All