पिछले ढाई साल में 1 लाख 42 हजार 202 मरीजों का इलाज मुफ्त: केजरीवाल सरकार का दावा

  • केजरीवाल सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए दावा किया है कि राजधानी में पिछले ढाई साल में 1 लाख 42 हजार 202 मरीजों का इलाज मुफ्त हुआ है.
     
  • इनमें हाई एंड डायग्नोस्टिक टेस्ट, सर्जरी और दुर्घटना, आग से जलने वाले और एसिड अटैक आदि शामिल हैं.
     
  • स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने सरकार द्वारा जारी बयान में बताया कि केजरीवाल सरकार ने 2017 में दिल्ली आरोग्य कोष (डीएके) की घोषणा हुई थी.

    यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ग्रे लाइन मेट्रो का किया उद्घाटन
     
  • इसमें इन तीन योजनाओं को शामिल किया गया था जिसमें मुफ्त हाई-एंड डायग्नोस्टिक स्कीम, नि: शुल्क सर्जरी योजना, और सड़क दुर्घटनाओं, तेजाब हमलों और थर्मल बर्न इंजरी के पीड़ितों के लिए इलाज की व्यवस्था की गई थी.
     
  • जून 2019 तक 4654 रोगियों को कार्डियक सर्जरी, यूरो-सर्जरी, जनरल सर्जरी, लैप-कोलेसीस्टेक्टॉमी, ईएनटी और आंख से संबंधित कैशलेस इलाज मिलेगा.

More videos

See All