कोई छोटा या बड़ा भाई नहीं, भाई का रिश्ता टिकना चाहिए, यही महत्वपूर्ण है: उद्धव ठाकरे

  •  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव  में सभी उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया.
  • शिवसेना-बीजेपी की सीट शेयरिंग के बाद यह बात साफ हो गई कि बीजेपी महाराष्ट्र में बड़े भाई की भूमिका में है.
  • एक समय था जब शिवसेना गठबंधन में बीजेपी से ज्यादा सीट पर लड़ती थी लेकिन अब समय बदल गया है.
             यह भी पढ़ें: -डॉन छोटा राजन के भाई के हाथ आया टिकट कटा, विपक्षी दल लगातार साध रहे थे निशाना
  • बीजेपी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सत्ता के लिए शिवसेना ने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है.  
  • महाराष्ट्र में बड़ा भाई कौन होगा? इस सवाल पर उद्धव ठाकरे  का कहना था कि भाई का रिश्ता टिका रहे, उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है. उनके लिए कौन बड़ा कौन छोटा है, ये बातें महत्वपूण नहीं है.  

More videos

See All