केंद्र ने बाढ़ राहत के लिए कर्नाटक को 1200 और बिहार को दिए 400 करोड़ रुपए

  •  केन्द्र सरकार ने कर्नाटक और बिहार में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के मद्देनजर  इन दो राज्यों के लिए 1813.75 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी.
     
  • गृह मंत्री अमित शाह ने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के बाद अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी.
     
  • गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘बाढ़ की स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर बिहार के लिए 400 करोड़ रुपए और कर्नाटक के वास्ते 1,200 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि जारी करने को मंजूरी दी.’ 

    यह भी पढ़ें: 'हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं, खोजें बेहतर स्थान'
     
  • बिहार को 400 करोड़ के अतिरिक्त 213 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त भी जारी की जाएगी.
     
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक को 1200 करोड़ रुपए दिए जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया.

More videos

See All