शेख हसीना की थाली से भारत ने कर दिया प्याज़ 'गायब', पीयूष गोयल से की 'शिकायत'

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पर ताना मारा क्योंकि भारत ने ‘बिना सूचना के’ अचानक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.
     
  • हसीना चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं, और वो एसोचैम, सीआईआई और फिक्की के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं.
     
  • उन्होंने कहा, ‘काश, प्याज के निर्यात पर अचानक रोक लगाने से पहले आपने हमें सूचित किया होता. मुझे अपने रसोइए को बताना पड़ा कि मेरे पास प्याज के बिना अपना भोजन बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. ’

    यह भी पढ़ें: 'हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं, खोजें बेहतर स्थान'
     
  • शेख हसीना ने कहा कि नई दिल्ली और ढाका के बीच दोतरफा व्यापार की बहुत संभावना है, यहां तक ​​कि यह भारत के पक्ष में भी है.
     
  • इस मौके पर पीयूष गोयल ने हसीना को आश्वासन दिया कि भारत दोनों राष्ट्रों के बीच सहज रेलवे संपर्क बनाने में भारी भागीदारी करेगा.

More videos

See All