jagran

Punjab Bye-election: चार सीटों के लिए 33 उम्मीदवार मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

  • चार विधानसभा हलकों के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 33 उमीदवार मैदान में रह गए हैं।
  • वीरवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। वहीं, चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए हैं।
  • आम आदमी पार्टी के संतोष कुमार गोगी, बहुजन समाज पार्टी के भगवान दास, लोक इंसाफ पार्टी के जरनैल सिंह नंगल, पीपल पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक चरनजीत कुमार, आजाद उमीदवार नीटू, कांग्रेस के बलविंदर सिंह धालीवाल, भारतीय जनता पार्टी के राजेश बग्गा, विशाल पार्टी ऑफ इंडिया के सोनू कुमार और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के परमजोत कौर गिल शामिल हैं।
           यह भी पढ़ें:- केजरीवाल ने भगवंत मान से ली ‘बोलदा पंजाब’ की जानकारी
  • आम आदमी पार्टी के प्रोफेसर गुरध्यान सिंह मुलतानी, कांग्रेस की इंदु बाला, भारतीय जनता पार्टी के जंगी लाल महाजन, शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) के गुरवतन सिंह, हिंदुस्तान शक्ति सेना के अर्जुन और आजाद उमीदवार अमनदीप सिंह घोतरा शमिल हैं।
  • शिरोमणि अकाली दल के मनप्रीत सिंह अयाली, कांग्रेस के संदीप सिंह संधू, आम आदमी पार्टी के अमनदीप सिंह मोहली, अपना पंजाब पार्टी के सिमरनदीप सिंह, लोक इंसाफ पार्टी के सुखदेव सिंह चक्क, नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी के गुरजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) के जोगिन्द्र सिंह वेगल, आजाद उम्मीदवार हरबंस सिंह जलाल, आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह काहलों, आजाद उम्मीदवार जय प्रकाश जैन( टीटू बनिया) और आजाद उम्मीदवार बलदेव सिंह ( देव सराभा) शामिल हैं।

More videos

See All