इनेलो में शामिल होने की चर्चा को रणजीत सिंह ने बताया अफवाह, बोले-आजाद लडूंगा, भाई का आशीर्वाद लेने गया था

  • चौधरी देवीलाल के पुत्र रणजीत सिंह इनेलो में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को इनेलो के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से चौधरी रणजीत सिंह के फोटो के साथ यह ट्वीट किया गया.
  • इसमें लिखा गया कि रणजीत सिंह रानियां से इनेलो की सीट पर चुनाव लड़ेंगे. ट्वीट के कुछ देर बाद खबर चर्चाओं में आई तो चौधरी रणजीत सिंह ने इसे अफवाह बताया.
  • उन्होंने कहा कि वे आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. शुक्रवार सुबह मैं अपने बड़े भाई चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का आशीर्वाद लेने गया था.
  • वे मेरे बड़े भाई हैं. किसी ने वहां की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ऐसा कुछ नहीं है कि मैं इनेलो में शामिल हो रहा हूं.
यह भी पढ़ें:-  हरियाणा विधानसभा चुनाव: रण में उतरेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 75 पार के नारे को साकार करने के लिए करेंगे 4 रैलियां
  • रणजीत सिंह ने कहा कि काग्रेस से टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों ने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया था. कुछ देर बाद इनेलो के इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.

More videos

See All