वायुसेना प्रमुख ने मानी गलती, 27 फरवरी को भारतीय मिसाइल से ही क्रैश हुआ था Mi-17 हेलीकॉप्‍टर

  • वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने स्‍वीकार किया है कि 27 फरवरी को जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ एमआई-17 हेलीकॉप्‍टर भारतीय मिसाइल से ही टकरा गया था.
     
  • भदौरिया ने बताया कि इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वॉयरी पूरी हो चुकी है और उच्‍चस्‍तरीय जांच में पता चला है कि दुर्घटना हमारी ही गलती से हुई थी.
     
  • उन्होंने स्वीकार किया कि ये बहुत बड़ी गलती थी और उन्होंने सुनिश्चित किया कि भविष्‍य में किसी भी सूरत में ऐसी गलती नहीं हो.

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी को लिंचिंग रोकने के लिए खुला पत्र लिखना पड़ा भारी, 49 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
     
  • बता दें कि ये दुर्घटना उसी दिन हुई थी, जिस दिन विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्‍तान के एफ-16 विमान को ध्‍वस्‍त करने के बाद अपने मिग के क्षतिग्रस्‍त होने के बाद पाकिस्‍तान में उतर गए थे.
     
  • भदौरिया ने बताया कि इस मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

More videos

See All