जेएनयू में कश्मीरी छात्रों ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का किया विरोध

  • जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में गुरुवार शाम छात्रों के बीच आपसी झड़प का मामला सामने आया है.
     
  • जेएनयू में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के विषय पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के एक व्याख्यान कार्यक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
     
  • कश्मीरी छात्रों और बापसा की तरफ से इस प्रदर्शन का आयोजन किया था.

    यह भी पढ़ें: आर्थिक मोर्चे पर घिरी मोदी सरकार को मनमोहन सिंह से सलाह लेनी चाहिए
     
  • जम्मू के डोगरा परिवार से ताल्लुक रखने वाले मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘अगर भारत-पाक बंटवारा नहीं हुआ होता तो इतिहास कुछ और होता.’ 
     
  • आपको बता दें कि पांच अगस्त को कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था.

More videos

See All