अब कश्मीर के नेताओं को रिहा करेगी सरकार

  • जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से नजरबंद हुए कश्मीर के नेताओं को अब रिहा किया जाने लगा है.
     
  • जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार फारुख खान ने बताया है कि जम्मू के बाद अब कश्मीर के नेताओं को भी एक-एक कर रिहा कर दिया जाएगा.
     
  • मंगलवार को दो महीने के बाद जम्मू के सभी नेताओं पर नजरबंदी हटा दी गई थी. हालांकि, कश्मीर से ताल्लुख रखने वाले कुछ नेताओं को अभी भी नजरबंद करके रखा गया है.
     
  • यह भी पढ़ें: अब भारतीय सेना के लिए डोकलाम पहुंचना हुआ आसान
     
  • यह फैसला सरकार की ओर से राज्य में पंचायत राज व्यवस्था के दूसरे स्तर के खंड विकास परिषद के लिए चुनाव की घोषणा के कुछ दिनों बाद लिया गया है.
     
  • जिन नेताओं को रिहा किया गया है उनमें देवेंद्र सिंह राणा, रमन भल्ला, हर्षदेव सिंह, चौधरी लाल सिंह, विकार रसूल, जावेद राणा, सुरजीत सलाथिया और सज्जाद अहमद किचलू शामिल हैं.

More videos

See All