aaj tak

यूपी: गंगोह उपचुनाव से पहले BSP को झटका, 24 नेता बीजेपी में शामिल

  • उत्तर प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी की सहारनपुर जिला की पूरी इकाई भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है.
     
  •  दो बार विधायक रह चुके रविंद्र मोल्हू, वर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषि पाल गौतम, जोनल को-ओर्डिनेटर आशीर्वाद आर्य और गंगोह विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष धर्मेदर सिंह समेत कुल 24 बसपा नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं.

    विपक्ष के विधानमंडल सत्र बायकॉट करने पर मुझे आश्चर्य नहीं पर दुख जरूर हुआ: मुख्यमंत्री योगी
     
  • बुधवार शाम हुई इस घटना पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने कहा, 'मुझे अभी यह पता लगाना है कि ऐसा क्यों हुआ'. सभी नेता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में शामिल हुए.
     
  • पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी के 2019 आम चुनाव में कैराना से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी.
     
  • पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू ने कह, 'मुझे बसपा में घुटन हो रही थी. किसी को कुछ बोलने का अधिकार नहीं है और ऐसा कोई नेता नहीं जिससे पार्टी कार्यकर्ता अपने विचार बता सके.' उन्होंने कहा कि बीजेपी में मजबूत नेतृत्व, सुसंगठित संगठन है जो देश को आगे ले जा रहा है.
  •  

More videos

See All