अब भारतीय सेना के लिए डोकलाम पहुंचना हुआ आसान

  • सीमा सड़क संगठन की बनाई वैकल्पिक भीम बेस-डोकला सड़क की वजह से अब भारतीय सेना का डोकलाम घाटी पहुंचना पहले के मुकाबले कहीं ज्‍यादा आसान हो गया है.
     
  • पहले भारतीय जवानों को डोकलाम पहुंचने के लिए पहाड़ी पगडंडी पर चढ़ाई करनी पड़ती थी. इसमें  7 घंटे लगते थे, लेकिन सड़क बन जाने से भारतीय सेना महज 40 मिनट में डोकलाम सीमा पर पहुंच जाएगी.
     
  • बता दें कि डोकला घाटी में ही भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं. इसके बाद 73 दिन तक दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बन रहा. 

    यह भी पढ़ें: पी चिदंबरम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, चीफ जस्टिस बोले- सुनवाई के बाद लेंगे फैसला
     
  • बीआरओ ने अब तक भारत-चीन बॉर्डर पर 3,346 किलोमीटर लंबी करीब 61 ऐसी सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया है, जो रणनीतिक तौर पर काफी महत्‍वपूर्ण हैं. 
     
  • बताया जा रहा है कि डोकलाम में सड़क का निर्माण दोनों देशों बीच सैन्‍य समीकरणों को बदल सकता है.

More videos

See All