हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP के पुराने सहयोगी ने छोड़ा साथ, इनेलो से मिलाया हाथ

  • हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने में नाकाम रही शिरोमणि अकाली दल ने घोषणा की है कि वह राज्य विधानसभा चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल के साथ लड़ेगी.
  • केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सहयोगी अकाली दल ने राज्य में तब बीजेपी से संबंध तोड़ लिए जब कलांवली से उसके एक मात्र विधायक बलकौर सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
  • 2014 के विधानसभा चुनाव भी अकाली दल ने इनेलो के साथ गठबंधन में लड़े थे. बाद में 2017 में सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर दोनों के रास्ते अलग हो गए.
  • हालांकि इस चुनाव में अकाली दल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:- जेजेपी ने जारी की तीसरी सूची, दुष्‍यंत चौटाला सहित 30 नाम
  • शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बीजेपी के साथ मिलकर लंबे समय तक सत्ता संभाली है. केंद्र में दोनों का गठबंधन है. हालांकि हरियाणा के एक मात्र अकाली दल विधायक के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी.

More videos

See All