amarujala

स्वच्छता रैंकिंग में 17 पायदान फिसला वाराणसी जं.: यूपी

  • स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत कराए गए सर्वे में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की रैंकिंग में लगातार दूसरे साल भी गिरावट जारी है.
     
  • स्वच्छता और यात्री सुविधाओं में कमियों के चलते इस बार उत्तर रेलवे का यह स्टेशन पिछले सर्वे की तुलना में 17 सीढ़ी फिसलकर 86वें पायदान पर पहुंच गया है.
     
  • स्वच्छता सर्वे के आने से कुछ घंटे पहले मंडुवाडीह को स्वच्छता और सुविधाओं  के लिए 5 एस सर्टिफिकेट दिया गया है.
     
  • स्वच्छता सर्वे के तहत कुल 701 रेलवे स्टेशनों को चुना गया और सीधे पर्यवेक्षण, मूल्यांकन और यात्रियों से फीडबैक के आधार पर स्कोरिंग की गई.

    गांधीजी को भारत ही नहीं, पूरी दुनिया देती है सम्मान : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
     
  • एनएसजी कैटेगरी 611 और एसजी कैटेगरी में 90 स्टेशन शामिल रहे.

More videos

See All