सोनिया के घर के बाहर तंवर का जोरदार प्रदर्शन, बोले- हमें दरकिनार कर टिकटें दी तो इनका ईलाज हम करेंगे

  • कांग्रेस में टिकट वितरण पर सवाल खड़े करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने बुधवार को नई दिल्ली में सोनिया गांधी के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
  • तंवर ने खुलकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ बोला. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे, जिन्होंने जमकर नारेबाजी की. 
  • तंवर ने कहा कि 5 बार हारे हुए उम्मीदवार को टिकट दी जा रही है, 80 साल के बुजुर्ग को टिकट दी जा रही है लेकिन युवा चेहरों, जिन्होंने संघर्ष किया, सिर फुड़वाए उन्हें दरकिनार किया जा रहा है.
  • अगर ऐसा हुआ तो उन्हें कह दो कि उनका ईलाज अब हम करेंगे. तंवर ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी ने पहले से 62 टिकटें पक्की कर दी. महम से आनंद सिंह दांगी ने बिना सूचा जारी हुए नामांकन कर दिया. सीधे अनुशासनहीनता का मामला है.
यह भी पढ़ें:-  इनेलो की 64 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, अभय चौटाला ऐलनाबाद से लड़ेंगे चुनाव
  • तंवर ने कहा कि वे लोग ये कहते रहे कि कांग्रेस कमजोर हो गई, कांग्रेस कमजोर हो गई. आपने 300 बार प्रदेशाध्यक्ष हटाने की कोशिश की. तंवर को तो हटा नहीं पाए लेकिन कांग्रेस हटा दी.

More videos

See All