चेन्नई दूरदर्शन की अधिकारी ने रोका था पीएम मोदी का भाषण, किया गया सस्पेंड

  • प्रसार भारती ने चेन्नई दूरदर्शन केंद्र के अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया है.
     
  • दूरदर्शन केंद्र की सहायक निदेशक आर वसुमथी ने कथित तौर पर आईआईटी मद्रास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के प्रसारण को रोक दिया था.
     
  •  वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डीडी पोडिगई टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले पीएम मोदी के भाषण को मंजूरी दे दी थी, लेकिन आर वसुमथी ने भाषण को रोक दिया था.

    यह भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति इसी महीने भारत दौरे पर, महाबलीपुरम में करेंगे मोदी से मुलाकात
     
  • प्रसार भारती की ओर से जारी एक लेटर में कहा गया कि वसुमथी को सिविल सर्विस नियम 1965 के तहत सस्पेंड किया गया है.
     
  • पीएम मोदी ने 30 सितंबर को IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था.

More videos

See All