15 साल से जारी है कानूनी जंग, इशरत जहां की मां ने छोड़ी न्‍याय की आस

  • इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर में मारी गई इशरत जहां की मां ने इतना लंबा वक्‍त बीत जाने के बाद भी कानूनी जंग जारी रहने पर न्‍याय की आस छोड़ दी है। 
     
  • इशरत की मां ने मंगलवार को सीबीआई अदालत को सूचित किया कि 15 साल बीत जाने के बाद उन्‍होंने न्‍याय की उम्‍मीद छोड़ दी है और अब उनके पास केस को वापस लेने के अलावा और कोई रास्‍ता नहीं बचा है। 
     
  • मुंबई में रहने वाली शमीमा कौसर ने 18 सितंबर को सीबीआई को लिखे पत्र में कहा, 'मेरा दिल टूट गया है और इस पीड़ादायक संस्‍कृति के जारी रहने से मेरी उम्‍मीद खत्‍म हो गई है।
     
  • शमीमा ने कहा कि इतने लंबे समय तक चली कानूनी लड़ाई के बाद वह अब निराश हैं और लाचार महसूस कर रही हैं। 
     
  • बता दें कि गुजरात की एक विशेष अदालत ने कुछ महीने पहले इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर मामले में राज्‍य के पूर्व डीजीपी डीजी वंजारा और एनके अमीन के खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही को खत्‍म कर दिया था। 

    ये भी पढ़ें: गुजरात में बस पलटने से 21 श्रद्धालुओं की मौत; पीएम मोदी व सीएम रूपाणी ने जताया शोक

More videos

See All