सोनिया गांधी के आवास के बाहर भिड़े हरियाणा के कांग्रेसी, हुड्डा और तंवर के समर्थकों में झड़प

  • Haryana Assembly Election के लिए प्रत्‍याशियों की सूची जारी होने से पहले ही राज्‍य के कांग्रेसियों में विवाद शुरू हो गया है. हालत यह हो गई है कि हरियाणा के कांग्रेसी पार्टी की कार्यवाहक राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर ही आपस में भिड़ गए.
  • मंगलवार शाम जब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हुई तो वहां एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.
  • जैसे ही बैठक खत्म हुई और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी गाड़ी से बाहर निकले तो कुछ कार्यकर्ताओं ने डॉ. अशोक तंवर जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.इसके बाद हुड्डा समर्थकों ने भी एकत्रित होकर अपने नेता के नारे लगाए.
  • इस दौरान तंवर समर्थकों ने कहा कि वे चुनाव मैदान में पैराशूट से उतारे जाने वाले पार्टी प्रत्याशियों का विरोध करने आए हैं.
यह भी पढ़ें:- हरियाणा चुनाव: कांग्रेस में टिकटों को लेकर फंसा पेंच, सूची अटकी, दिग्गज अड़े
  • उनके नेता अशोक तंवर के समर्थकों को भी टिकट वितरण में पूरा महत्व दिया जाए क्योंकि उन्होंने पांच साल तक प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम किया है.

More videos

See All