अमित शाह जी कम से कम एक बार संविधान पढ़ने की कोशिश करें: ओवैसी

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में एनआरसी के मुद्दे पर आयोजित जनजागरण सभा में कहा कि एक भी घुसपैठिए को देश में रहने नहीं देंगे, चुन चुनकर निकालेंगे.
  • हालांकि एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी पहले भी ऐसा कहती आई है और असम में उसने इसे लागू करते हुए इसकी अंतिम लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसके चलते क़रीब 19 लाख लोगों की नागरिकता छिनने का ख़तरा मंडरा रहा है.
  • लेकिन अमित शाह ने एक बार फिर कोलकाता में एनआरसी के मुद्दे पर सिटिजन अमेंडमेंट बिल लाने की बात दोहराई है. इसमें दशकों से रह रहे हिंदू परिवार के लोग भी शामिल हैं, जिसको लेकर बीजेपी को काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
  • उनके इस भाषण के बाद असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि गृहमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि सिर्फ़ मुसलमानों को ही एनआरसी से डरने की ज़रूरत है, बाक़ी दूसरे (ग़ैर-मुस्लिम) सभी लोगों को भारतीय नागरिकता मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:- 'आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना'
  • असदउद्दीन ओवैसी ने कहा, ''अमित शाह जी मुझे पता है आपको इससे एलर्जी है लेकिन फिर भी कम से कम एक बार भारतीय संविधान पढ़ने की कोशिश करें. धर्म के आधार पर नागरिकता ग़ैर-क़ानूनी है और इसे रद्द कर दिया जाएगा.''

More videos

See All