शिवसेना नेता समेत 3 लोगों की हत्या के बाद अमरावती में दो समुदायों के बीच तनाव, कर्फ्यू लगाया, 6 हिरासत में

  • महाराष्ट्र के अमरावती जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग घटनाओं में शिवसेना  के एक स्थानीय नेता समेत तीन लोगों की हत्या हो गई.
  • जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू  लगा दिया गया. यहां दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.
  • एक अधिकारी ने बताया कि जिले के परातवाड़ा इलाके में दोपहर करीब 12:30 बजे शिवसेना नेता श्यामा पहलवान नंदवंशी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
        यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: भाजपा ने जारी की 125 उम्मीदवारों की लिस्ट, 12 विधायकों का टिकट कटा
  • इसके बाद एक समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोग सड़कों पर आ गए.
  • पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले नंदवशी की बहस एक स्थानीय युवक से हुई थी. मौजूदा घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

More videos

See All