पशु बलि पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी राज्य सरकार

  • त्रिपुरा के कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि वह मंदिरों में पशु बलि पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ जल्द ही उच्चतम न्यायालय का रुख करेगे.
     
  • उन्होंने कहा, 'हम हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन इस आदेश पर राज्य में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है.
     
  • सरकार की कुछ प्रतिबद्धताएं हैं. इसलिए, हमने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका दायर करने का निर्णय लिया है.
     
  • उन्होंने कहा कि धर्म एक व्यक्तिगत मुद्दा है. एक व्यक्ति जिस किसी चीज में विश्वास करता है, वह उसका धर्म है.
     
  • राज्य सरकार से पहले पूर्व कांग्रेसी नेता प्रद्योत किशोर देव बर्मन ने कहा था कि वह उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देंगे और उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेंगे.

    यह भी पढ़ें: प्रद्योत किशोर का इस्तीफा अमित शाह के साथ हुई डील का एक हिस्सा है- त्रिपुरा कांग्रेस

More videos

See All