zeenews

सिर पर है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, SC में CM फडणवीस के खिलाफ याचिका पर होगी सुनवाई

  •  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में जानकारी छुपाने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट  मंगलवार को फैसला सुनाएगा.
  • याचिकाकर्ता का आरोप है कि फडणवीस ने 2014 विधानसभा में अपने ऊपर लंबित 2 आपराधिक मुकदमों की जानकारी छुपाई. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट याचिका खारिज कर चुका है.
            यह भी पढ़ें: शिवेसना ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को दिया टिकट, नालासोपारा से बनाया प्रत्याशी
  • दरअसल, सुप्रीम कोर्ट सतीश उके की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें कहा गया कि फडणवीस ने अपने खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों का कथित खुलासा नहीं किया है.
  • बिना इसकी घोषणा के फडणवीस के महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव की घोषणा की गई है.
  • याचिका में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने 2014 विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में उनके खिलाफ दर्ज दो आपराधिक मामलों को नहीं दर्शाया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सतीश उकी की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा के लिए फडणवीस के चुनाव को रद्द करने की मांग की गई थी.

More videos

See All