सामना के जरिए शिवसेना का शरद पवार पर तंज, 'दादा, कुछ तो गड़बड़ है...'

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में शरद पवार और अजीत पवार पर निशाना साधा गया है. सामना में लिखा है, 'चुनाव आते ही राजनीति में बवंडर उठते रहते हैं. श्री शरद पवार ने महाराष्ट्र में ऐसा ही एक बवंडर लाया.
  • इस बवंडर के तूफान का रूप लेने से पहले भतीजे अजीत पवार अचानक अदृश्य हो गए, विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और दूसरे दिन प्रकट होकर अपने अदृश्य होने की कहानी पत्रकारों को बताई....
  • ...यह सब बताते हुए अजीत पवार का गला भर आया. उनके आंसुओं का बांध फूट पड़ा और उन आंसुओं का छिड़काव बवंडर पर पड़ने से तूफान नहीं बन पाया.  ये सारा ‘नाटक’ सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे के बीच हुआ.'
  • शिवसेना ने आगे लिखा है. 'जब नाटक अपने शबाब पर था, तब पहले चरण का पर्दा गिरा और दूसरे चरण की जिम्मेदारी अजीत पवार ने संभाली.
    Also Read: After Weeks of Wrangling, BJP and Shiv Sena May Announce Seat-sharing Pact for Maharashtra Polls Today
  • पहला चरण रोमांचित करनेवाला भव्य शरदनाट्य था और इसके आगे बढ़ने के दौरान ही अजीत पवार ने अपना रहस्यमय और ‘ट्रेजेडी’ वाला नाटक बीच में घुसाकर शरद पवार के जमे हुए नाट्य आविष्कार को बेरंग कर दिया.

More videos

See All