'आप कहीं भी रहें, अपनी मातृभूमि की जरूरतों का भी ख्याल रखें'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित किया.
     
  • मोदी ने कहा, 'मैं आपसे एक अपील करता हूं कि आप कहां काम करते हैं, कहां रहते हैं. इसका कोई मतलब नहीं. लेकिन जहां भी रहें अपनी मातृभूमि की जरूरतों का ख्याल जरूर रखें. '
     
  • पीएम ने कहा कि उन्होंने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान, बहुत से राष्ट्राध्यक्षों से चर्चाएं की और सबने नए भारत के बारे में हमारे दृष्टिकोण और भारत के युवाओं की क्षमताओं पर विश्वास जताया.

    यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहला चुनाव 24 अक्तूबर को
     
  • मोदी ने कहा कि हम तमिलनाडु में हैं जहां दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का घर है.
     
  • एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इसके इस्तेमाल ने ‘‘बड़ी समस्या पैदा की.''

More videos

See All