सरकार ने रोका सीआरपीएफ के जवानों का राशन भत्ता

  •  3 लाख सीआरपीएफ कर्मियों के राशन भत्ते पर सरकार की कैंची चली है.
     
  •  सरकार की ओर से एक सूचना जारी कर कहा गया है कि सितम्बर में मंथली सैलरी में मिलने वाला उनका राशन अलाऊंस नहीं मिलेगा.
     
  • सी.आर.पी.एफ. कर्मी हर महीने 3,000 रुपए के इस भत्ते का इस्तेमाल कैंटीन और मैस से खाना खरीदने में करते हैं.

    यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहला चुनाव 24 अक्तूबर को
     
  • बार-बार रिमाइंडर के बावजूद गृह मंत्रालय ने जुलाई, अगस्त और सितम्बर के राशन भत्ते के लिए जरूरी 800 करोड़ रुपए जारी नहीं किए हैं. 
     
  • सी.आर.पी.एफ. ने 22 जुलाई, 8 अगस्त और 9 सितम्बर को भेजी सूचना में गृह मंत्रालय से 800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड मांगा था ताकि सैलरी के साथ इसे दिया जा सके लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से यह अतिरिक्त बजट नहीं आया है.

More videos

See All