चेन्नई में बोले मोदी, 'दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें हैं'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंचे हैं.
     
  • विमान से उतरने के बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की.
     
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व को भारत से ‘बहुत उम्मीदें’हैं. उनकी सरकार देश को महानता के उस रास्ते पर ले जाएगी, जहां वह पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा.

    यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी के लिए शुरू होगी 'वंदे भारत एक्सप्रेस', 3 अक्टूबर को अमित शाह करेंगे उद्घाटन
     
  • लोकसभा चुनाव के बाद तमिलनाडु के पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम निश्चित तौर पर भारत का तेजी से कल्याण सुनिश्चित करेंगे. हम इसे इतना महान देश बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा.’
     
  • पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि देश को महान बनाना केवल केंद्र सरकार का काम नहीं है, बल्कि यह 130 करोड़ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है.

More videos

See All