पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' कहने पर बापू के प्रपौत्र सहमत नहीं

  • डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘राष्ट्र का पिता' कहा हो लेकिन महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी इससे सहमत नहीं हैं.
     
  • उन्होंने पूछा कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति भी खुद को जॉर्ज वॉशिंगटन बता देंगे?
     
  • तुषार गांधी ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने की सरकार की योजना ‘मात्र सांकेतिक' है.

    यह भी पढ़ें: - J&K में नहीं विपक्ष के दिमाग में पाबंदीः शाह
  • उन्होंने कहा कि ट्रंप यह भी चाहेंगे कि जॉर्ज वाशिंगटन (संयुक्त राज्य अमेरिका के संस्थापकों में से एक) की जगह खुद को रख लें.
     
  • बता दें, ट्रंप ने पिछले हफ्ते मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था, ‘‘मुझे याद है भारत पहले काफी बंटा हुआ था और मोदी ने एक पिता की तरह सबको एकजुट किया. हो सकता है वह राष्ट्र के पिता हों.'' 

More videos

See All