बिहार में भारी बारिश से बिगड़े हालात, CM नीतीश ने बुलायी आपात बैठक

  • बिहार में भारी बारिश एवं बाढ़ से बिगड़े हालात की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आपात बैठक बुलायी. 
  • बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वरीय अधिकारियों एवं विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से बारिश व बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
  • बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता से प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी है.
  • उन्होंने कहा कि इस वक्त हमलोगों को थोड़ा हिम्मत से काम लेना होगा. सरकार की तरफ से आम लोगों की समस्याओं के मद्देनजर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराये जाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-  लालू की बहू ऐश्वर्या ने राबड़ी और मीसा पर लगाए आरोप- खाना तक नहीं देते
  • सीएम नीतीश ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आवश्यक चीजों की कमी नहीं होने दी जायेगी.

More videos

See All