jagran

लद्दाखियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की मुहिम, केंद्रीय मंत्री, मंत्रालयों की टीमें लगातार कर रही क्षेत्र के दौरे

  •  कश्मीर केंद्रित सरकाराें के कार्यकाल में लगातार नजरंअदाज किए गए लद्दाख में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए केंद्र सरकार की मुहिम जारी है।
  • सैन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण लद्दाख में एक ओर लोगों को तो दूसरी ओर चीन, पाकिस्तान के सामने सीना ताने खड़ी सेना को भी मजबूत करने के कदम उठाए जा रहे हैं।
                  यह भी पढ़ें: अमित शाह ने साधा नेहरू पर निशाना, कश्मीर मुद्दे को UN में ले जाना सबसे बड़ी गलती
  • ऐसे में ठीक एक महीने बाद केंद्र शासित प्रदेश बनने जा रहे लद्दाख में केंद्रीय मंत्रियों व मंत्रालयों की टीमों के दौरे लगातार जारी हैं।
  • विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तीन केंद्रीय मंत्री लद्दाख का दौरा कर क्षेत्र की आकांक्षाओं के बारे में जानकारी हासिल कर चुके हैं।
  • लद्दाख आ चुके अन्य मंत्रियों में पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हैं। 

More videos

See All