भूपेश सरकार का बेरोजगारों को झटका! पुलिस आरक्षकों के 2259 पदों पर भर्ती निरस्त

  • छत्तीसगढ़  के उन बेरोजगारों को भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा झटका दिया है, जिन्होंने कठिन फिजिकल टेस्ट पास कर पुलिस आरक्षक भर्ती  की लिखित परीक्षा दी थी.
  • पुलिस मुख्यालय ने आरक्षकों के 2259 पदों पर भर्ती को निरस्त कर दिया है.
  • बीते शनिवार को डीजीपी डीएम अवस्थी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.
  • डीजीपी ने विधि विभाग के अभिमत को आधार कर भर्ती रद्द करने का आदेश दिए हैं. संभवत: छत्तीसगढ़ में ये पहला मामला है, जब पुलिस भर्ती की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती रद्द कर दी गई हो.
           यह भी पढ़ें:   छत्तीसगढ़ में 'बदलापुर' की शिकायत लेकर राज्यपाल के पास पहुंची भाजपा
  • 29 दिसंबर 2017 को तत्कालीन डॉ. रमन ​सरकार में पुलिस आरक्षक के 2259 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. 

More videos

See All