तंवर ने सोनिया से की अपील - ज़रूर जीतेगी कांग्रेस अगर मानी उनकी बात!

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने आगामी चुनावों के मद्देनजर उम्मीवारों को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी से महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनकी सलाहों पर ध्यान देगी तो शत प्रतिशत जीतेगी. उन्होंने सलाह देते हुए लिखा है कि उन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलनी चाहिए जिनकी /जिनपर-
  •  उम्र 70 वर्ष से अधिक हो.
  •  ज़मानत जब्त हुई हो.
  •  गंभीर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो.
  • ज़मीन कब्जों के आरोपों वाले किसी व्यक्ति को हरियाणा में टिकट ना दिया जाए.
  •  जिन्होंने पार्टी व्हिप का विरोध किया हो और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा हो.
  •  लगातार दो या अधिक चुनावों में हारे हों.
  •  सिटिंग MLA जरूरी तौर पर टिकट के हकदार नहीं। वर्तमान ट्रेंड्स के आधार पर मिले टिकट.
  •  वर्तमान लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:- अनिल जैन बोले-पार्टी अपने कराइटेरिया से चलेगी, सांसद या विधायक के बच्चों को नहीं देंगे टिकट
इसके अलावा उन्होंने कहा युवा और शिक्षित उम्मीदवार पार्टी की प्राथमिकता होनी चाहिए. पिछडे समुदाय के उम्मीदवार के लिए 15, सिख समुदाय के लिए 8-10, और मुस्लिम समुदाय के लिए 4-5 सीट दिए जाने चाहिए. कर्मचारी और ट्रेड यूनियन के नेताओं को भी एक-दो सीट देनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं, युवाओं, और अन्य संगठनों पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने इशारों इशारों में ये भी कहा कि JJP और INLD के लोगों को टिकट के मामले में ज्यादा तवज्जो ना दिया जाए.
 

More videos

See All