zeenews

विधानसभा से इस्तीफा देने का बाद अजित पवार से नहीं हो पा रहा कोई संपर्क

  • शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार  से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है.
  • अजित पवार ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. 
  • विधानसभा अध्यक्ष ने पवार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था.  इस्तीफे के बाद से ही उनसे संपर्क नहीं हो रहा है. 
  • इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि अजित पवार ने क्यों इस्तीफा दिया.
           यह भी पढ़ें: अगर सड़क बनाई खराब तो ठेकेदारों का भी कटेगा 'ट्रैफिक चालान', नितिन गडकरी ने दी चेतावनी
  • शरद पवार ने कहा, 'मैंने कारण जानने के लिए उनके बेटे और दूसरे लोगों से संपर्क किया और पता चला कि उन्होंने अपने परिवार को आज बताया कि वह चाचा (शरद पवार) का नाम उस केस में आने से बहुत चिंतित हैं, जिसमें उनका (अजित पवार) का नाम भी है. वह इससे बहुत परेशान थे.'

More videos

See All