डॉक्टर कफ़ील मामले की जांच पूरी नहीं हुई तो कैसे फैली 'क्लीन चिट' की ख़बर?

  • शुक्रवार को दिनभर मीडिया में ख़बर छाई रही दो साल पहले ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉक्टर कफ़ील ख़ान को क्लीन चिट दे दी है.
     
  • डॉक्टर कफ़ील ख़ान ने भी यह दावा किया कि उन्हें विभाग की तरफ से क्लीन चिट मिल चुकी हैं.
     
  • मगर सम्बन्धित विभाग का कहना है कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है और किसी तरह की 'क्लीन चिट' के बारे में कोई बयान नहीं आया है.

    यह भी पढ़ें: 'इमरान ख़ान का भाषण भड़काऊ था और उनकी कही हर बात झूठ थी'
     
  • वहीं जब सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बीबीसी ने पूछा तो पता चला कि 'क्लीन चिट' के बारे में कोई आधिकारिक बयान न तो आया है और न ही अभी जांच पूरी हुई है.
     
  • इस खबर के वायरल होने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार शरद प्रधान कहते हैं, "दरअसल, वॉट्सऐप वाली पत्रकारिता टीवी चैनलों से चलकर वेब पोर्टलों के रास्ते अख़बारों तक आ गई है. ख़बरों की अपने स्तर पर पड़ताल करने की ज़रूरत नहीं महसूस की जाती."

More videos

See All