जम्मू में क्यों उठ रही है अनुच्छेद 371 लागू करने की मांग

  • जम्मू कश्मीर के लोग अपने भविष्य के लेकर असमंजस में हैं.
     
  • स्थानीय लोगों के मन में ये सवाल अभी भी कौंध रहा कि क्या जम्मू और कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश ही रहेगा या फिर इसे अंततः राज्य का दर्जा दिया जाएगा?
     
  • अनुच्छेद 370 के तहत बाहरी लोग राज्य में जमीन नहीं खरीद सकते थे, लेकिन अब सभी खरीद-फरोख़्त कर सकते हैं और यही बात जम्मू के स्थानीय लोगों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. 

    यह भी पढ़ें: 'इमरान ख़ान का भाषण भड़काऊ था और उनकी कही हर बात झूठ थी'
     
  • लोगों का मानना है कि सरकार को कुछ ऐसे प्रबंध करने चाहिए जिससे स्थानीय लोगों का भविष्य सुरक्षित हो सके जैसे कि अनुच्छेद 371 राज्य में लागू करना चाहिए ताकि स्थानीय लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
     
  • संविधान का अनुच्छेद 371 पूर्वोत्तर के कई राज्यों में लागू है, जिसके तहत राज्यों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं और ज़मीन व प्राकृति संसाधनों पर स्थानीय लोगों के विशेषाधिकार की बात कही गई है.

More videos

See All