ndtv

भारत-चीन सीमा पर पूर्ण शांति है: किरेन रिजिजू

  • केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि उनके गृह राज्य अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर पूर्ण शांति है.
  • उन्होंने कहा, "कोई समस्या नहीं है, सीमा पर शांति है".

    किरेन रिजिजू कहते हैं कि पश्चिम बंगाल से तस्वीर लेकर अरुणाचल प्रदेश में आपका स्वागत है
  • उन्होंने कहा, "हमारी सेना, हमारी सीमा सुरक्षा बल हर इंच भूमि की देखभाल कर रहे हैं".
  • तपीर गाओ ने दावा किया था कि चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के सुदूर अंजाव जिले में उत्पात मचाया था, और चगलगाम सर्कल में किरोमु नाला के पार एक पुल का निर्माण किया था.
  • रिजिजू ने कहा, "जब सीमा का कोई सीमांकन नहीं होता है, इसलिए यदि उनकी (चीनी) सेना आती है, तो हम घुसपैठ कहते हैं, जब हमारी सेनाएं उस तरफ जाती हैं, तो वे इसे घुसपैठ कहते हैं

More videos

See All