बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बनाएं राहत कैंप : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.
  • एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में आयोजित बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में सिर्फ कम्युनिटी किचेन से काम नहीं चलेगा.
  • इन इलाकों में पीड़ित लोगों को अधिक-से-अधिक राहत देने के लिए जगह-जगह रिलीफ कैंप की व्यवस्था की जाये.
  • जिन गांवों में पानी प्रवेश कर चुका है, वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत शिफ्ट करने की व्यवस्था करें. उन्होंने संबंधित इलाकों के डीएम को पूरी तरह से अलर्ट रहने का सख्त निर्देश दिया है. 
यह भी पढ़ें:- नहीं घोषित हुए एनडीए उम्मीदवारों के नाम, केंद्रीय कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज
  • शनिवार को सीएम स्वयं बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्थिति का जायजा लेने के लिए सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. मुख्यमंत्री ने पटना में भी विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया है. 

More videos

See All