सरकार ने गांधी का सपना पूरा करते खादी की बेच पर इतना डिस्काउंट देने का फैसला लिया

  • मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस वर्ष राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में 2 अक्टूबर-2019 से 31 दिसंबर, 2019 के दौरान खादी और पॉलिवस्त्र की रिटेल बिक्री पर 20% की विशेष छूट की घोषणा की है।
  • खादी फॉर नेशन-खादी फॉर फैशन के मंत्र के साथ, खादी को व्यापक स्वीकृति हासिल करने, खादी की खपत और खादी खरीदने के लिए लोगों को आकर्षित करने और ग्रामीण-दूरी के कारीगरों और राज्य में खादी बुनाई से जुड़े परिवारों को अधिक रोजगार प्रदान करने का एक समझदार निर्णय लिया है।
             ये भी पढ़ें : गुजरात में कांग्रेस फिर गांधी के सहारे, दांडी व पोरबंदर से संदेश यात्रा
  • महात्मा गांधी ने खादी को एक वस्त्र नहीं विचार के रूप में समाज के समक्ष प्रस्तुत कर ग्रामीण परिवारों-कारिगरों को रोजगारी से आर्थिक सक्षमता का जो मार्ग दिखाया है उसमें यह विशेष डिस्काउंट प्रोत्साहन  प्रदान करने का मुख्यमंत्री का निर्णय साथ देगा।
  • गुजरात में खादी के संचालन से जुड़े करीब 165 संगठनों को लगभग खुदरा बिक्री रु. 136 करोड़ रुपये आंकी गई है।
  • इस योजना से इस वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग 19 हजार खादी बुनाई-कटाई कारीगरों को लाभ मिलेगा।

More videos

See All