अभी भी बिखरी हुई है कांग्रेस, हुड्डा-सैलजा के साथ कदमताल नहीं मिला रहे विरोधी

  • हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का दावा कर रही कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा से चुनावी जंग लड़ने के बजाय अपनी ही लड़ाई में उलझी हुई है. संगठन में बदलाव के बावजूद पार्टी गुटबाजी से बाहर नहीं निकल पाई
  • अब भी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर, पूर्व सीएलपी किरण चौधरी व पूर्व मंत्री एवं प्रचार समिति के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव की राहें जुदा हैं.
  • कुलदीप बिश्नोई ने भी हुड्डा से नजदीकियां बढ़ाई हैं. रणदीप सुरजेवाला तो हुड्डा और सैलजा के साथ एक मंच पर आ गए हैं.
  • तंवर पर हाईकमान की भी एक नहीं चल रही. आचार संहिता लगने से ठीक पहले बदले गए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तंवर सीधे-सीधे हुड्डा पर हमलावर हैं.
यह भी पढ़ें:- एनआरसी पर भाजपा अडिग, विरोधी दल मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में
  • सोनिया गांधी तंवर को मनाने की कोशिश कर चुकी हैं, बावजूद इसके तंवर की नाराजगी बरकरार है.अगर सभी बड़े नेता एकजुट न हुए तो कांग्रेस को भाजपा से लोहा लेना आसान नहीं होगा

More videos

See All