प्रद्योत किशोर का इस्तीफा अमित शाह के साथ हुई डील का एक हिस्सा है- त्रिपुरा कांग्रेस

  • त्रिपुरा में पहले प्रदेश अध्यक्ष और फिर 10 अन्य नेताओं के इस्तीफे के चलते कांग्रेस की स्थिति खराब हो गई है.
     
  • राजपरिवार के सदस्य प्रद्योत किशोर देबबर्मन ने गुटबाजी का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ दिया था.
     
  • पार्टी नेताओं का कहना है कि उनका इस्तीफा अमित शाह के साथ हुई डील का एक हिस्सा है.
     
  • भौमिक का कहना है, ‘प्रद्योत किशोर से इस डील में असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अहम भूमिका निभाई.
     
  • उन्होंने कहा कि अब तक हम कुछ नहीं बोल रहे थे क्योंकि प्रद्योत हमारे नेता थे लेकिन अब हम सच सामने लाकर रहेंगे.

    यह भी पढ़ें: त्रिपुरा कांग्रेस चीफ का इस्तीफा, हाईकमान पर लगाए गंभीर आरोप

More videos

See All