zeenews

शरद पवार पर ईडी ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज होगी पूछताछ

  •  प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नामित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार आज दोपहर खुद ही ईडी कार्यालय में खुद को पेश होंगे.
  • पवार ने बुधवार को कहा था, "मुझे मंगलवार को ईडी मामले का पता चला.
  • मैं जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करूंगा." उन्होंने कहा कि मामले की जांच करना एजेंसी का अधिकार है और वह शुक्रवार दोपहर दो बजे दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय जाएंगे.
           यह भी पढ़ें:  चुनाव से पहले ED ने NCP प्रमुख शरद पवार पर कसी लगाम, NABARD की रिपोर्ट पर बनाया केस
  • पवार ने कहा, "मैं देश के संविधान में विश्वास करता हूं. मैं कभी भी किसी भी बैंक में निदेशक नहीं रहा. 
  • ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) में 25 हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले में पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के साथ ही अन्य राजनेताओं व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

More videos

See All