झारखंड में दिवाली से पहले मजदूरों को कपड़े देगी रघुवर सरकार

  • झारखंड के आदित्यपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दिवाली से पहले झारखण्ड भवन निर्माण बोर्ड से जुड़े पुरुष श्रमिकों को शर्ट-पैंट और महिलाओं को साड़ियां दी जाएंगी.
     
  • दास ने कहा, मैं भी टाटा स्टील में मजदूर था, लेकिन झारखंड की जनता ने विकास और खुशहाली के लिए पूरे राज्य का मजदूर बनाकर भेजा.
     
  • उन्होंने कहा कि अभियान का समापन दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर होगा.
     
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों जैसे सब्जी विक्रेता, रिक्शा चालक, ठेला चालक, खेतिहर मजदूरों आदि के साथ-साथ भवन निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण मुफ्त में किया जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: झारखंडः ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम लड़ेगी विधानसभा चुनाव
     
  • कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ ही काम करने के लिए सुरक्षित वातावरण दिया जा सके.

More videos

See All