जो नेता पहले दो से तीन चुनाव हार चुके उन्हें टिकट मिलना है मुश्किल- कांग्रेस

  • देरी से चुनावी मोर्चे पर उतरी कांग्रेसी चुनावी समिति की पहली मीटिंग में 2014 में जीतने वाले सभी विधायकों की टिकट पर सहमति बन गई है.
  • यह इसलिए भी कि भाजपा की लहर और दलबदल के माहौल में ये कांग्रेस के साथ खड़े रहे. इनमें 12 विधायक हुड्‌डा के खास हैं.
  • मीटिंग में हरियाणा में सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला अपनाया जाएगा. कांग्रेस के टिकट वितरण में इस बार एससी-बीसी के उम्मीदवार पहले की अपेक्षा ज्यादा दिख सकते हैं.
  • हरियाणा में हमेशा साथ रहा एससी-बीसी वर्ग के बिखरने पर उसे जोड़ने के लिए मीटिंग में गंभीरता से चर्चा की गई है.
यह भी पढ़ें:- 27 से नोटिफिकेशन के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू, 4 अक्टूबर नामांकन का आखिरी दिन
  • वहीं जो प्रत्याशी पिछले दो-तीन चुनाव हार चुके हैं या पिछला चुनाव में तीसरे से पांचवें नंबर तक रहे, उन्हें अब टिकट मिलना मुश्किल है, क्योंकि चुनाव समिति ने नए चेहरों को भी मौका दिए जाने की वकालत की है.

More videos

See All