prabhatkhabar

झारखंड विधानसभा चुनाव : इन लोगों को टिकट नहीं देगी भाजपा, सभी सीटों का हो चुका है सर्वे

  • राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ मुखर रही भाजपा झारखंड सहित हरियाणा और महाराष्ट्र  विधानसभा चुनाव में पार्टी नेताओं के बेटे-बेटियों को प्रत्याशी नहीं  बनायेगी. 
     
  • पार्टी तीनों राज्यों की सभी  विधानसभा सीटों का दो बार सर्वे करा चुकी है. सर्वे में कौन किस सीट पर मजबूत हैं.
     
  • सर्वे के आधार पर काम नहीं करने वाले  विधायकों का टिकट काटा जायेगा और जिताऊ उम्मीदवारों को तरजीह मिलेगी.

    यह भी पढ़ें: भाजपा की वित्तमंत्री को अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं है: सुब्रह्मण्यम स्वामी
     
  • अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता  में हरियाणा कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी भी सांसद व विधायक के पुत्र-पुत्री को टिकट नहीं  देगी.
     
  • हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए उम्मीदवारों का एलान  कर दिया जायेगा. यही नहीं आलाकमान 75 साल की उम्र पूरी कर चुके नेताओं को  टिकट नहीं देने के फैसले पर भी कायम रहेगी.

More videos

See All