सार्क बैठक: न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री होंगे आमने-सामने

  • संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से एक दिन पहले न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री आमने-सामने होंगे.
     
  • सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी मौजूद रहेंगे. 
     
  • जयशंकर साफ शब्दों में सार्क के मंच पर यह संदेश देंगे कि क्षेत्रीय सहयोग के लिए पड़ोसी मुल्कों के बीच व्यापार, कनेक्टिविटी की ज़रूरत होती है, आतंकवाद की नहीं.

    यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी ने कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय दखल की मांग की
     
  • बता दें, 2016 में उरी हमले के बाद पीएम मोदी  ने पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया था.
     
  • पिछले साल सितंबर में तत्‍कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने न्यूयॉर्क में सार्क मीटिंग के दौरान अपने भाषण में आतंकवाद के खात्मे के लिए एक साथ काम करने की बात पर जोर दिया था.

More videos

See All