prabhatkhabar

प्याज की कीमतों में गिरावट के संकेत सरकार दे सकती है सब्सिडी : सरयू

  • खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री सरयू राय ने कहा कि प्याज की कीमतों में गिरावट के संकेत आने लगे हैं. 
     
  • खाद्य आपूर्ति विभाग ने मंगलवार को सभी उपायुक्तों को पत्र भेज कर उनसे खुदरा बिक्री केंद्र खुलवाकर उचित कीमत पर प्याज की बिक्री करने को कहा है.
     
  • 26 सितंबर को रांची के थोक प्याज विक्रतओ व चेंबर ऑफ कॉमर्स के  प्रतिनिधियों के साथ मंत्री कक्ष में दिन के तीन बजे से बैठक होगी. 
     
  • राज्य की कुल 28 मंडियों में 5322 क्विंटल प्याज का स्टॉक है, यानी प्याज की कोई कमी नहीं है, पर मंडियों में प्याज के थोक भाव तथा खुदरा विक्रेताओ के भाव में ज्यादा अंतर है, मंडियों में प्याज का भाव 43से 60 रुपये प्रति किलो तक है.

    प्याज की कीमतों को कम करने के लिए मोदी सरकार ने बनाई योजना
     
  • नासिक का प्याज, लाल प्याज व पलामू के प्याज की कीमत अलग-अलग है.

More videos

See All