प्याज की कीमतों को कम करने के लिए मोदी सरकार ने बनाई योजना

  •  प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को सरकार ने नई राहत देने की पेशकस की है.
     
  • केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि केन्द्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है.
     
  • उन्होंने कहा कि केंद्र ने अभी तक त्रिपुरा को 1850 टन, हरियाणा को 2000 टन और आंध्र प्रदेश को 960 टन प्याज तत्काल 15.59 रुपये/किलो की दर से मुहैया करा दिया है.
     
    यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी ने कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय दखल की मांग की
     
  • दिल्ली सरकार की मांग को मानते हुए पासवान ने 28 सितंबर से 5 दिनों के लिए दिल्ली को प्रतिदिन 100 टन प्याज दी जाएगी. 
     
  • इसके अलावा भी जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी उतना प्याज मुहैया कराया जाएगा.
     

More videos

See All