राई में 3 वोट से जीते कांग्रेस के जयतीर्थ अयोग्य घोषित, अब 4 वोट से आगे हुए इनेलो के इंद्रजीत

  • 2014 के विधानसभा चुनाव में सोनीपत जिले के राई क्षेत्र में मात्र 3 वोट से हारे इनेलो उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह दहिया की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया.
  • प्रदेश में पहली बार डबल वोट मामले में हाईकोर्ट ने चुनाव जीते कांग्रेस के जयतीर्थ दहिया को अयोग्य घोषित करते हुए उनके चुनाव को अवैध करार दिया है.
  • इससे 3 वोट से हारे इंद्रजीत अब 4 वोट से आगे हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए 90 में से 27 सीटों पर महिला उमीदवार उतारेगी जेजेपी
  • वहीं, जयतीर्थ की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई के लिए 14 अक्टूबर की तारीख तय की है.
  • इंद्रजीत पर नाहरी गांव में बूथ कैप्चरिंग कर 490 वोट डलवाने के आरोप हैं.

More videos

See All