पंडित दीनदयाल की जयंती पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया कमल दूत कार्यक्रम का आगाज, 11 लोगों को दी साइकिल

  • मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजधानी रांची के कांके ब्लॉक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बुधवार को कमल दूत कार्यक्रम का शुभारंभ
    किया. इस अवसर पर उन्होंने 11 लोगों के बीच साइकिल का वितरण किया, जो गांव-गांव में घूमकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे.
     
  • कांके के बोड़ेया स्थित गोल्डेन मोमेंटम मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदायल को श्रद्धांजलि अर्पित की.
     
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो या देश के अलग-अलग राज्यों में भाजपा की सरकारें. सभी पंडित दीनदयाल के अंत्योदय की सोच से प्रभावित है.

    यह भी पढ़ें:  'पाकिस्तान से नहीं 'टेररिस्तान' से बात करने में है दिक्कत'
     
  • भाजपा शासित सभी सरकारें अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही हैं.
  • मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से चलायी गयी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया, उन्होंने 11 लोगों को प्रचार के लिए साइकिल दिया, जो गांव-गांव जाकर प्रचार करेंगे.

More videos

See All